
जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर में बीते शाम एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ 11 वर्षीय बालक पीयूष कुमार गुप्ता पटाखा हादसे में बुरी तरह झुलस गया। पीयूष रोज बड्स स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है।
बारूद निकालते समय हुआ विस्फोट
बताया जा रहा है कि पीयूष दीपावली के दौरान जलाए गए पटाखों के जले हुए अवशेषों से बारूद निकाल रहा था। इसी दौरान, अचानक एक तेज धमाका हुआ।इस विस्फोट में बालक पीयूष का मुंह, हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए। बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल लेकर आए।
बच्चे की स्थिति स्थिर
एमजीएम अस्पताल में पीयूष का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों और परिजनों के अनुसार, बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।पीयूष की मां ने घटना के बारे में बताया कि वह दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पटाखे में आग लगा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
