जमशेदपुर में छठ पूजा की भव्य तैयारी: नदी घाटों को बनाया जा रहा ‘मॉडल छठ घाट’, आकर्षण का केंद्र होंगी सूर्य देवता और स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग्स

Spread the love

जमशेदपुर।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर में तैयारियाँ अब जोरों पर शुरू हो गई हैं। जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी की ओर से इस वर्ष छठ घाटों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बार शहर के कई प्रमुख नदी छठ घाटों को ‘मॉडल छठ घाट’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत अभी से हो गई है।

इन घाटों को बनाया जा रहा मॉडल

जेएनएसी द्वारा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, दोमुहानी नदी छठ घाट, भोजपुर नदी छठ घाट सहित कई अन्य छठ घाटों को मॉडल छठ घाट के रूप में विकसित किया जाएगा। मॉडल घाटों में न केवल बेहतर सुविधाएं होंगी, बल्कि सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पेंटिंग से दिया जा रहा स्वच्छता और आस्था का संदेश

इस वर्ष सभी छठ घाटों पर पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी। इन पेंटिंग्स के माध्यम से भगवान सूर्य, स्वच्छता का प्रतीक और छठ पर्व से जुड़े धार्मिक चिह्नों को उकेरा जा रहा है। यह नजारा छठ करने आए भक्तों को और भी मनमोहक करेगा।पेंटिंग करने वाले कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार और सिटी मैनेजर ज्योति पुंज ने भी मौके पर पहुंचकर स्वयं पेंटिंग कर उनका उत्साह बढ़ाया।

सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम

जेएनएसी द्वारा व्रतधारियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं हर नदी घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा, जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।महिला व्रतधारियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी नदी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया जाएगा।नगर निगम और जेएनएसी की टीम लगातार तैयारियों का जायजा ले रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छठ महापर्व के दौरान सभी व्रतियों को शुद्धता और सुविधा के साथ अर्घ्य देने का दिव्य अनुभव प्राप्त हो सके।

More From Author

जमशेदपुर: पटाखा हादसे में 11 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलसा, जले हुए पटाखों से बारूद निकालते समय हुआ तेज धमाका

चक्रधरपुर रेल मंडल: जुरुली स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी, मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन ठप; डांगोवापोसी से पहुंची रिलीफ ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.