
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जुरुली रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब इनबॉक्स मालगाड़ी की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गई। इस घटना के परिणामस्वरूप उस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
देर रात राहत कार्य शुरू
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। देर रात को डांगोवापोसी से रिलीफ ट्रेन (राहत ट्रेन) जुरुली पहुंची और बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक से हटाने और लाइन को बहाल करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी गई।मिली जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी रात में डांगोवापोसी की ओर जा रही थी तभी एक इनबॉक्स कोच डिरेल हो गया।
आला अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
इस बड़ी घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के आला अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के जांच के आदेश दिए हैं। इस बात की गहनता से जांच की जाएगी कि यह डिरेलमेंट किस कारण हुआ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।चक्रधरपुर रेल मंडल पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ने की आशंका है। रेल प्रशासन युद्धस्तर पर ट्रैक को बहाल करने में जुटा है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके।
