
जमशेदपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच, भालूबासा स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा काली पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को एक सराहनीय आयोजन किया गया। समिति ने भालूबासा गोलचक्कर पर श्रद्धालुओं के बीच लौकी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और व्रतधारी महिलाएँ उपस्थित रहीं।
10 वर्षों से निभा रहे हैं सेवा की परंपरा
समिति के संरक्षक मूलचंद साहू ने इस अवसर पर बताया कि उनकी समिति पिछले 10 वर्षों से लगातार छठ व्रतियों के बीच लौकी और पूजन सामग्री का वितरण करती आ रही है।उन्होंने छठ महापर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा “छठ महापर्व लोक आस्था का ऐसा पर्व है जो सूर्य देव और छठी मइया की उपासना के साथ ही सामाजिक एकता और स्वच्छता का संदेश देता है। इसीलिए समिति हर वर्ष इस पुनीत अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा करने का संकल्प लेती है।”
सामाजिक एकता की मिसाल
छठ पूजा में लौकी का विशेष महत्व होता है, क्योंकि खरना के दिन व्रती लौकी की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं। समिति द्वारा यह सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने से व्रतियों को बड़ी सुविधा मिली।कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों ने समिति के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सहयोग और धार्मिक एकता की मिसाल पेश करते हैं। समिति के सदस्यों ने सफलतापूर्वक वितरण कार्यक्रम को संपन्न कराया।
