जमशेदपुर: परसुडीह में लाइन किनारे के घर में बड़ी चोरी की वारदात, खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

Spread the love

जमशेदपुर। परसुडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर रोड नंबर 2, लाइन किनारे स्थित मोहम्मद हलिम खान उर्फ राजू के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बड़ी चतुराई से चोरी को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

डेढ़ से दो लाख के जेवर और नकदी चोरी

चोरों ने पहले घर की खिड़की तोड़ी और फिर अंदर घुसकर घर में रखी एक पेटी को उठा लिया और कुछ दूरी पर लाइन किनारे ले गए। चोरों ने वहीं पेटी को तोड़ा और उसमें रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, इस चोरी में चोरों ने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर और करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी किए हैं।

वर्षों की जमा पूंजी हुई चोरी

शुक्रवार तड़के जब गृहस्वामी मोहम्मद हलिम की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर लाइन किनारे टूटी हुई पेटी पड़ी है और आसपास सामान बिखरा पड़ा है। पेटी खोलने पर पता चला कि उसमें रखे सभी जेवर और नकदी गायब हैं। परिवार के सदस्य तौसिफ ने बताया कि चोरी गए जेवर और नकदी उनकी दादी और परिवार के अन्य सदस्यों के थे, जिसमें पिता की वर्षों की मेहनत और जमा पूंजी शामिल थी।

पुलिस गश्त न होने से लोग आक्रोशित

चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है।घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत जुटाए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

More From Author

जमशेदपुर: भालूबासा में श्री श्री दुर्गा पूजा काली पूजा समिति ने किया लौकी वितरण, 10 वर्षों से जारी है छठ व्रतियों की सेवा

जमशेदपुर: बारीडीह किराना स्टोर में ग्राहक बनकर आए चोरों ने गल्ले से 6000 रुपये और रिफाइन तेल चुराया, एक आरोपी पकड़ा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.