
जमशेदपुर।जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में गुरुवार रात एक किराना दुकान में ग्राहक बनकर आए युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के गल्ले से 6000 रुपये नकद और रिफाइन तेल की एक पूरी पेटी लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया।
चावल मांगने के बहाने दिया वारदात को अंजाम
घटना बारीडीह बाजार स्थित अशोक किराना स्टोर में रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति दुकान पर आया और उसने 5 किलो चावल मांगा।दुकानदार जब चावल निकालने के लिए पीछे गोदाम में गए, तभी इस बीच मौका पाकर वह व्यक्ति और उसके साथी गल्ले से 6000 रुपये नकद और रिफाइन तेल की एक पेटी लेकर भागने लगे।
तीन फरार, एक शराब के नशे में गिरफ्तार
चोरी होते देख दुकानदार ने चोर-चोर’ कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया। दुकानदार की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी की और एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, इस बीच उसके बाकी के तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे।बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी शराब के नशे में धुत था।स्थानीय लोगों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद की हैं, जिनका उपयोग चोरों ने किया था।सिदगोड़ा थाना पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस चोरी की घटना से जुड़े पूरे मामले की जांच कर रही है।
