
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंगलवार को एक सौजन्य मुलाकात में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने सीएम श्री हेमन्त सोरेन से भेंट की।
विवाह उपरांत आशीर्वाद समारोह का दिया आमंत्रण
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य राज्यपाल श्री गंगवार द्वारा अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित “आशीर्वाद समारोह” में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री को सपरिवार सादर आमंत्रित करना था।इस अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल द्वारा दिए गए आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और इस विशेष अवसर के लिए अपनी ओर से राज्यपाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
