
चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल गांव में बुधवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उपद्रव मचाया। हाथी ने किसान के खेत में खड़ी धान की फसल को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया।हाथी ने फसल को खाकर और अपने पैरों से रौंदकर नष्ट कर दिया। इस घटना से किसान मलय बेरा को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
हाथी अभी भी जंगल में डाले है डेरा
ग्रामीणों ने बताया कि उपद्रव मचाने वाला यह जंगली हाथी अभी भी पास के काशिया जंगल में डेरा डाले हुए है। जंगली हाथी की उपस्थिति के कारण क्षेत्र के किसानों और निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यह हाथी फिर से गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा सकता है।
पुराने नुकसान का भी नहीं मिला मुआवजा
पीड़ित किसान मलय बेरा ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा विगत छह माह पहले भी दो जंगली हाथियों ने मेरे घर की दीवार तोड़ दी थी और घर में रखे धान को खा लिया था। दुख की बात यह है कि वन विभाग द्वारा अभी तक उस पुराने नुकसान का भी मुआवजा नहीं दिया गया है।
