चाकुलिया: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे गांव में जंगली हाथी का उपद्रव, किसान की धान की फसल रौंदकर बर्बाद; 6 माह पुराने नुकसान का भी नहीं मिला मुआवजा

Spread the love

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल गांव में बुधवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उपद्रव मचाया। हाथी ने किसान के खेत में खड़ी धान की फसल को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया।हाथी ने फसल को खाकर और अपने पैरों से रौंदकर नष्ट कर दिया। इस घटना से किसान मलय बेरा को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

हाथी अभी भी जंगल में डाले है डेरा

ग्रामीणों ने बताया कि उपद्रव मचाने वाला यह जंगली हाथी अभी भी पास के काशिया जंगल में डेरा डाले हुए है। जंगली हाथी की उपस्थिति के कारण क्षेत्र के किसानों और निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यह हाथी फिर से गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा सकता है।

पुराने नुकसान का भी नहीं मिला मुआवजा

पीड़ित किसान मलय बेरा ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने कहा विगत छह माह पहले भी दो जंगली हाथियों ने मेरे घर की दीवार तोड़ दी थी और घर में रखे धान को खा लिया था। दुख की बात यह है कि वन विभाग द्वारा अभी तक उस पुराने नुकसान का भी मुआवजा नहीं दिया गया है।

More From Author

सरायकेला: चाईबासा लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का ‘कोल्हान बंद’, भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार को बताया ‘दमनकारी’ और ‘आदिवासी विरोधी’

जमशेदपुर: मोंथा चक्रवात से सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर, उपायुक्त ने 1 नवंबर तक क्षेत्रीय पदाधिकारियों को किया अलर्ट; जर्जर भवनों को सील करने का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.