आदित्यपुर: खरकई नदी में डूबने से रामबढ़िया बस्ती के 19 वर्षीय युवक की मौत, पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने जताया शोक और मुआवजे की मांग की

Spread the love

आदित्यपुर। सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित रामबढ़िया बस्ती के पास खरकई नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामबढ़िया बस्ती निवासी 19 वर्षीय संजय महाली के रूप में की गई है।

देर रात तक घर नहीं लौटा था संजय

जानकारी के अनुसार, संजय महाली मंगलवार की रात रेलवे ब्रिज के पास खरकई नदी में नहाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।बुधवार की सुबह, स्थानीय लोगों ने हातिल फर्नीचर के पास नदी के बहाव में एक शव देखा। शव की पहचान लापता संजय महाली के रूप में की गई, जिसके बाद पूरे बस्ती में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व पार्षद ने की मुआवजे की मांग

इस हृदय विदारक घटना पर निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से पूरे वार्ड में शोक का माहौल है।रंजन सिंह ने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के गरीब परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया, ताकि इस मुश्किल घड़ी में परिवार को कुछ संबल मिल सके।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों की अहम बैठक, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

पोटका: घाटशिला उपचुनाव के चेकनाका पर बड़ी कार्रवाई, झारखंड-ओडिशा सीमा पर कार से ₹4.49 लाख जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.