
पोटका। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चुनाव में पैसों के अवैध खेल पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा स्थित झारखंड-ओडिशा सीमा पर लगाए गए अंतराज्यीय चेकनाका में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
₹4.49 लाख नकदी जब्त, नहीं मिले वैध कागजात
बुधवार दिन लगभग 10 बजे, मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात अभिषेक नन्दन के नेतृत्व में टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार से 4 लाख 49 हजार रुपये की नगद राशि बरामद की गई।यह रकम ओडिशा के चंडीखोल निवासी एस के साजिद अली द्वारा जमशेदपुर ले जाई जा रही थी। बरामदगी के समय साजिद अली इस भारी-भरकम राशि के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए, जिसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया।
चुनाव आयोग के निर्देश पर 24 घंटे हो रही जांच
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, आचार संहिता लागू होने के कारण एक वाहन में 50 हजार रुपये से अधिक की राशि ले जाने पर पाबंदी है। इस नियम का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि चुनाव में पैसों का दुरुपयोग रोकने हेतु रसुनचोपा में 24 घंटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
जांच अभियान होगा और तेज
यह पहली बार नहीं है जब इस चेकपोस्ट पर बड़ी नकदी बरामद हुई है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा दो बार लगभग 10 लाख रुपये इसी चेकपोस्ट पर बरामद किए जा चुके हैं। इस नवीनतम बरामदगी के साथ, जब्त की गई कुल राशि 15 लाख रुपये से अधिक हो गई है।प्रशासन द्वारा जब्त की जा रही राशि को आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को जांच के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि लगातार बरामद हो रही राशि के बाद जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है।
