
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास हुए लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही लूटी गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।
स्कूटी और ₹4500 नकद की हुई थी लूट
यह लूटकांड 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हुआ था। मुसाबनी सुरदा निवासी अजीत जेना स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास बदमाशों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट के बाद, बदमाशों ने अजीत जेना के पास से 4500 रुपये नकद और उनकी स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने घटना की सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने तुरंत शुरू की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने लूटेरों का सुराग लगाया और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी अन्य आपराधिक घटना में भी शामिल थे या नहीं।
पुलिस ने बताया कि लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
