
जमशेदपुर।सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक और भव्य आस्था स्थल — श्री श्री राणी सती दादी जी का शानदार मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस भव्य मंदिर में माँ श्री राणी सती दादी जी के साथ-साथ लखदातार श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज भी विराजमान होंगे। मंदिर का निर्माण नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्वारा कराया गया है।इस मंदिर के उद्घाटन और मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 1 से 6 नवंबर 2025 तक भव्य छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से अंतिम चरण में हैं।
राजस्थान से लाई गई पावन ज्योत और विग्रह

बुधवार की शाम नारायणी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की छह सदस्यीय टीम राजस्थान से विग्रह, पावन ईंट और ज्योत लेकर बुधवार सुबह ही जमशेदपुर लौटी है। इन पवित्र सामग्रियों के आगमन के साथ ही वातावरण में भक्तिमय उत्साह देखने को मिल रहा है।
भव्य धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस छह दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।मुख्य आकर्षणों में कलश यात्रा, श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ, चुनरी उत्सव, भव्य शोभा यात्रा, नगर भ्रमण, हनुमान चालीसा, देव दीवाली उत्सव, तथा श्याम बाबा और सालासर बालाजी के भजनों की संध्या शामिल है।
भक्ति संगीत की अमृत वर्षा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध भजन गायक भी आमंत्रित किए गए हैं जिसमे सूरत से सुरभि बिरूजका,आगरा से संगीता अग्रवाल,कोलकाता से विवेक शर्मा और गुप्त काशी–सोनभद्र से संजीव शर्मा शिरकत करेंगे।
भक्त सवामणी, निशान और मंगल पाठ में ले सकते हैं भाग
ट्रस्ट ने बताया कि भक्तजन अपनी श्रद्धानुसार सवामणी का भोग, निशान चढ़ाने या मंगल पाठ में भाग ले सकते हैं।इसके लिए इच्छुक भक्त ट्रस्ट के सदस्यों से संपर्क कर कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
संवाददाता सम्मेलन में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, ललित सरायवाला, विजय मित्तल, राजेश गर्ग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।सभी ने भक्तों से इस पवित्र अवसर पर पूरे परिवार सहित भाग लेकर माँ राणी सती दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।
छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम की सूची देखे :
पहला दिन – 1 नवंबर (शनिवार)
सुबह 6:30 बजे — कलश यात्रा कपाली घाट से प्रस्थान
दोपहर 3:00 बजे — श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ
दूसरा दिन – 2 नवंबर (रविवार)
सुबह 8:00 बजे — पूजन
शाम 6:00 बजे — भजन संध्या, शहर के श्याम भक्तों की प्रस्तुति
तीसरा दिन – 3 नवंबर (सोमवार)
सुबह 8:00 बजे — पूजन
शाम 5:00 बजे — दादी जी का चुनरी महोत्सव
चौथा दिन – 4 नवंबर (मंगलवार)
सुबह 8:00 बजे — पूजन
दोपहर 3:00 बजे — भव्य शोभा यात्रा एवं नगर भ्रमण
(राममंदिर, बिष्टुपुर से नारायणी धाम मंदिर, सोनारी तक)
पांचवां दिन – 5 नवंबर (बुधवार)
सुबह 8:00 बजे — प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार प्रथम दर्शन एवं हवन
शाम 6:00 बजे — हनुमान चालीसा, सालासर बालाजी जी के भजन एवं देव दीपावली उत्सव
छठा दिन – 6 नवंबर (गुरुवार)
सुबह — नित्य पूजन
शाम 6:00 बजे — श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा, समापन कार्यक्रम
