जमशेदपुर में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर: तेज़ हवा और बारिश ने धान की खड़ी फसल को गिराया, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

Spread the love

जमशेदपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब पूर्वी सिंहभूम जिले, खासकर जमशेदपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ दिखने लगा है। पिछले कुछ घंटों से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे उनकी खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

खेतों में ‘सो गया’ धान

किसानों की शिकायत है कि यह बारिश और तेज हवा उनके वर्षों की मेहनत पर पानी फेर रही है। किसान श्रवण रजक ने बताया कि “एक सप्ताह के भीतर धान की कटनी शुरू होने वाली थी, लेकिन बारिश और हवा चलने से खेतों में लगी धान की फसल कहीं-कहीं गिर गई है, जिसे ‘सो जाना’ कहते हैं। इससे दाने खराब होने और उत्पादन घटने की आशंका है।”श्रवण रजक और अन्य किसानों का कहना है कि अगर बारिश और हवा का सिलसिला नहीं रुका, तो और ज्यादा धान का नुकसान हो सकता है, जिससे वे आर्थिक संकट में आ जाएंगे।

सरसों और सब्जी की खेती को भी नुकसान

सिर्फ धान ही नहीं, बल्कि इस चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने रबी की शुरुआत में लगाई गई सरसों और सब्जी की खेती को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। अत्यधिक नमी और हवा के कारण इन फसलों के भी प्रभावित होने की आशंका है।किसान अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि मौसम की स्थिति सामान्य होने पर जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कराया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

More From Author

टाटा स्टील के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘डिजिका’ की शानदार उपलब्धि: चालू वित्त वर्ष में ₹1,000 करोड़ का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू पार, 3,500 MSME ग्राहकों को मिला लाभ

सरायकेला में आदिवासी समुदाय का जोरदार प्रदर्शन: कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने का विरोध, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.