जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अंतर्गत आद्रा मंडल में रेलवे द्वारा किए जा रहे लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली कई मेमू ट्रेनों के परिचालन और दूरी में बदलाव किया गया है। रेलवे से प्राप्त आदेशों के अनुसार, यात्रियों को 4 नवंबर से प्रभावित होने वाली यात्राओं के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
इन मेमू ट्रेनों के परिचालन में कटौती
लाइन ब्लॉक के कारण दो प्रमुख मेमू ट्रेनों के मार्ग को संक्षिप्त किया गया है, जिससे झारखंड और बंगाल के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है:
झारग्राम-धनबाद मेमू: यह ट्रेन 4 और 7 नवंबर को अपनी निर्धारित दूरी से पहले बोकारो तक ही चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी। यह धनबाद तक नहीं जाएगी।
टाटानगर-आसनसोल मेमू: यह ट्रेन 4 नवंबर को आसनसोल तक जाने के बजाय आद्रा स्टेशन से ही वापस लौटेगी।
बक्सर एक्सप्रेस होगी डेढ़ घंटे लेट
बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 9 नवंबर को बक्सर से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से रवाना होगी। रेलवे का यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ट्रेन आद्रा के लाइन ब्लॉक के दौरान वहां न फंसे।रेलवे ने बताया कि लाइन ब्लॉक को लेकर विभिन्न मार्ग की ट्रेनों को रद्द करने के साथ परिचालन दूरी में कटौती की गई है। यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और आधारभूत संरचना के उन्नयन के लिए आवश्यक है। यात्रीगण यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
