
आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान की सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से अटकी प्रक्रिया अब पटरी पर आ गई है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण में आ रही सबसे बड़ी बाधा — वन विभाग की अनापत्ति प्रमाणपत्र — को शुक्रवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जारी कर दिया गया।यह निर्णय उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिससे अब 920 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने का रास्ता साफ हो गया है।
आठ माह से रुका था निर्माण कार्य
गौरतलब है कि इस सड़क का शिलान्यास करीब आठ माह पूर्व सांसद जोबा मांझी ने किया था। हालांकि, वन विभाग की एनओसी की समयसीमा समाप्त हो जाने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था। इस कारण स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा काफी समय से राजनीतिक गरमाहट का केंद्र बना हुआ था।
उपायुक्त ने औपचारिकताएं पूरी करने का दिया निर्देश
बैठक के बाद उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जयप्रकाश उद्यान सड़क निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया कि वे इस आलोक में आदित्यपुर नगर निगम को औपचारिक पत्र के माध्यम से एनओसी भेज दें, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
भारद्वाज कंस्ट्रक्शन को मिला ठेका
वन विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अब इस सड़क का निर्माण 72.63 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण का ठेका भारद्वाज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।एनओसी जारी होने की खबर के बाद जयप्रकाश उद्यान कॉलोनी के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय समाजसेवी आर.के. सिन्हा ने माननीय सांसद जोबा मांझी, सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन, मनोहरपुर विधायक जगत मांझी और उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस सड़क निर्माण की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
