
घाटशिला:घाटशिला उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में आदिवासी समाज बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है, जिससे चुनावी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। शनिवार को गुड़ाबांधा प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थामा। इनमें कई पारंपरिक ग्राम प्रधान (मांझी बाबा) और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।
विकास के लिए जनता अब भाजपा के साथ : ग्रामीण
भाजपा में शामिल हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे वर्षों से झामुमो प्रत्याशियों को विधायक और मंत्री बनाते रहे, लेकिन क्षेत्र की स्थिति आज भी जस की तस है। सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं अब भी घाटशिला क्षेत्र के कई हिस्सों में दूर की बात हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब जनता परिवर्तन चाहती है और विकास के लिए भाजपा पर भरोसा जता रही है।
चम्पाई सोरेन बोले — भाजपा की ऐतिहासिक जीत तय
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि “घाटशिला में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है।” उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि केवल भाजपा ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की गारंटी दे सकती है।सोरेन ने झामुमो सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “फूलपाल, जुगीशोल, बेदिया जैसे इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठिए सरकारी और सामाजिक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। अगर इसे नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में यह समाज के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।उन्होंने आगे कहा —सरकार आपकी, आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज आप करवाओ, आंसू गैस फायर आप करवाओ, फर्जी FIR आप करवाओ, लोगों को जेल आप भेजो… और गलती विपक्ष की? जनता को बेवकूफ बनाना बंद करो।सोरेन ने राज्य सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ही वह राजनीतिक शक्ति है जो आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा कर सकती है।
आदिवासी समाज से एकजुट होने की अपील
कार्यक्रम में संथाल परगना से आए “देश परगना” सूरजू टुडू भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी विरासत और अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने चेताया कि “अगर बांग्लादेशी घुसपैठ को नहीं रोका गया, तो जैसे पाकुड़ में आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो चुका है, वैसे ही घाटशिला की स्थिति भी वैसी हो सकती है।”
भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को मिल रहा व्यापक समर्थन
भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में अब न केवल ग्रामीण इलाकों से, बल्कि शहरी क्षेत्रों से भी समर्थन जुट रहा है। चम्पाई सोरेन के नेतृत्व में चल रहे जनसंपर्क अभियान को लोगों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है।
