घाटशिला उपचुनाव: अंतरराज्यीय चेकनाकों पर सख़्त निगरानी, ₹2.93 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री ज़ब्त; ₹42.71 लाख नकद बरामद

Spread the love

जमशेदपुर। विधानसभा उप-निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जमशेदपुर जिला प्रशासन ने निगरानी और जब्ती अभियान तेज कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर प्रशासनिक टीमों द्वारा अंतरराज्यीय और अंतरजिला चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

चेकपोस्टों पर सघन जांच, करोड़ों की जब्ती

प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी अभियान के तहत अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स और फ्रीबीज (प्रलोभन सामग्री) की बड़ी मात्रा में जब्ती की गई है।
शनिवार तक की कार्रवाई में निम्नलिखित वस्तुएं जब्त की गईं —

श्रेणी मात्रा / मूल्य
नकद राशि ₹42,71,000
शराब 12,837.55 लीटर (मूल्य ₹10,11,000)
ड्रग्स / मादक पदार्थ ₹5,10,000
फ्रीबीज / अन्य सामग्री ₹2,35,69,000
कुल जब्ती ₹2,93,61,000

इस दौरान ₹2 लाख 41 हजार मूल्य की अतिरिक्त फ्रीबीज सामग्री भी जब्त की गई।

कई विभागों की संयुक्त टीम कर रही सघन जांच

जिले में चल रहे इस विशेष अभियान में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम , स्थैतिक निगरानी दल , आबकारी विभाग, पुलिस विभाग और जिला स्तरीय व्यय निगरानी दल शामिल हैं।ये टीमें न केवल अंतरराज्यीय सीमाओं जैसे झारखंड–ओडिशा और झारखंड–पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर चौकसी कर रही हैं, बल्कि शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान धनबल और प्रलोभन की राजनीति पर अंकुश लगाने के लिए यह निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा।

नागरिकों से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने कहा —यदि किसी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधि, धन वितरण या प्रलोभन सामग्री बांटने की जानकारी मिलती है, तो तुरंत C-Vigil ऐप के माध्यम से सूचना दें। हर सूचना पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी

पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए सख्त प्रशासन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध गतिविधियों, शराब या फ्रीबीज के वितरण से जुड़ी किसी भी कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

जमशेदपुर: सोनारी में राणी सती दादी, श्याम प्रभु और बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 300 से अधिक भक्तों ने निकाली कलश यात्रा

घाटशिला उपचुनाव: गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को कांग्रेस ने कसी कमर, ‘प्राण जाए पर पार्टी का मान न जाए’ – केशव महतो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.