
गिरिडीह। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के गृह क्षेत्र तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव में एक पुलिया टूटकर बह गई है। इस घटना से पिपराटांड़ सहित कई गांवों का संपर्क तिसरी मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
सड़क पर बना बड़ा गोफ, पूर्व विधायक ने उठाए सवाल
पुलिया के टूटने के अलावा, पिपराटांड़ के पहले आरईओ रोड में भी एक बड़ा गोफ बन गया है, जिसने आवागमन को बाधित कर दिया है। पुलिया टूटने की खबर मिलते ही पिपराटांड़ और कुडियमो गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। इस दौरान धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और विभाग से तत्काल मरम्मत की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिया के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई थी, जिसकी वजह से वह बारिश का पानी नहीं झेल पाई और बह गई।
ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
पुलिया के टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और दैनिक कामकाज के लिए मुख्यालय जाने वाले लोगों को हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके।