
आदित्यपुर। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उपनगर आयुक्त पारुल सिंह अचानक निगम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने पूरे परिसर और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और मौके पर कई खामियां पाईं।
सफाई एजेंसी और कर्मियों को कड़ी फटकार
निरीक्षण के दौरान, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही पाए जाने पर सफाई एजेंसी और निगम कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।उपनगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित से जुड़ी सेवाओं में सुधार हमारी प्राथमिकता है।
अफरातफरी का माहौल, तत्काल शुरू हुआ सफाई कार्य
उपायुक्त के अचानक निरीक्षण की इस कार्रवाई से निगम कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकारी और कर्मी तुरंत मौके पर जुट गए और सफाई कार्य को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया।उपनगर आयुक्त ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि नागरिकों को स्वच्छ और बेहतर सुविधाएं मिलें।
