
सीनी।सीनी ओपी क्षेत्र के चैतनपुर गांव में सोमवार की सुबह एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में पानी छोड़ने को लेकर हुए विवाद में साले ने अपनी बहन और जीजा पर चाकू से हमला कर दोनों को लहूलुहान कर दिया। घटना में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर किया गया है। वहीं, घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
कैसे हुई घटना ?
जानकारी के अनुसार, दोलनदिह गांव निवासी कुश पाड़ेया अपनी पत्नी बुधनी देवी के साथ अपने ससुराल चैतनपुर गांव आए हुए थे। सोमवार की सुबह खेत में पानी बांटने को लेकर बासिल मेलगांडी (बुधनी का भाई) के साथ उनका विवाद हो गया। बताया गया कि खेतों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी।सोमवार को यह विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बासिल मेलगांडी ने घर से चाकू निकालकर अपनी बहन और जीजाजी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में कुश पाड़ेया बुरी तरह घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी बुधनी को भी हाथ और कंधे में चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को किसी तरह सीनी ओपी पुलिस की मदद से चक्रधरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने कुश पाड़ेया की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही सीनी ओपी प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बासिल मेलगांडी घटना के बाद फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।परिजनों के अनुसार, खेत में पानी छोड़ने को लेकर दोनों परिवारों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, लेकिन सोमवार को स्थिति बेकाबू हो गई।
