
गम्हरिया । प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम (SFC) गोदाम में पिछले सप्ताह हुई आगजनी की दर्दनाक घटना में गंभीर रूप से झुलसे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा का भी मंगलवार को निधन हो गया। टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के बर्न यूनिट में इलाजरत अभिषेक हाजरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद से ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
दोनों कर्मचारियों की हुई मौत
गौरतलब है कि यह हादसा बीते सप्ताह मंगलवार को हुआ था, जब गोदाम में आग लगने की सूचना पर गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और सहायक राजू सेनापति मौके पर पहुंचे थे और बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को गंभीर हालत में टीएमएच के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था।सोमवार को सहायक राजू सेनापति का निधन हो गया था।मंगलवार को गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा ने भी दम तोड़ दिया।
