
बक्सर/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बक्सर जिले में एक अनोखा विरोध सामने आया है। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डुभा गांव के ग्रामीणों ने सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
बैनर लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने अपने विरोध को मुखर करते हुए पूरे गांव में जगह-जगह “नो रोड, नो वोट” (No Road, No Vote) के बैनर लगा दिए हैं। ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे वर्षों से गांव में सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय नेताओं और प्रशासन ने आज तक उनकी इस बुनियादी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है।उनका कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 56 पर जारी है।
अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण अड़े
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तत्काल डुभा गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की कि उनकी मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा और मतदान करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।बावजूद इसके, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा न करते हुए मतदान करने से साफ इंकार कर रहे हैं।ग्रामीणों का यह बहिष्कार स्थानीय नेताओं और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रशासन अब ग्रामीणों को जल्द से जल्द मनाकर मतदान प्रक्रिया शुरू कराने की कोशिश में जुटा है।
