
चाईबासा। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक बोलेरो कार और 12 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद सड़क जाम, अफरातफरी का माहौल
हादसे की सूचना फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे चाईबासा-हाता मार्ग पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही थी।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चाईबासा-हाता मार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने कहा कि इस सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और ट्रैफिक निगरानी व्यवस्था लगाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस जांच में जुटी
राजनगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रक और बोलेरो दोनों वाहनों को सड़क से हटाने की कार्रवाई चल रही है। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
