
पटना। बिहार में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।सुबह 7 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे। कई जगहों पर बुजुर्ग, महिलाएं और पहली बार वोट देने वाले युवा विशेष उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
‘पहले वोट, फिर जलपान’ का जज़्बा दिखा मतदाताओं में
सुबह से ही गांवों और शहरों में लोगों में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल है। कई मतदाता केंद्रों पर यह नारा गूंजता रहा “पहले वोट, फिर जलपान।”लोगों ने सुबह का नाश्ता और चाय छोड़कर पहले मतदान करने का निर्णय लिया। मतदान केंद्रों के बाहर सामाजिक संगठनों और प्रशासन की ओर से मतदाताओं के लिए पेयजल और छाया की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
महिलाओं और युवाओं में दिखा खास उत्साह
कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखीं। युवा मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने कहा कि उन्हें मतदान का अधिकार प्रयोग करने पर गर्व हो रहा है।
शांतिपूर्ण मतदान की अपील
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आयोग ने बताया कि सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
