
जमशेदपुर। शहर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत हुडको डैम गेट नंबर 2 के पास गुरुवार सुबह एक लावारिस बाइक बरामद की गई। झाड़ियों में छिपाई गई इस बाइक को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।
बाइक से गायब थे नंबर प्लेट और स्पार्क प्लग
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे उसकी पहचान तुरंत संभव नहीं हो सकी। साथ ही बाइक से स्पार्क प्लग भी गायब पाया गया। पुलिस का मानना है कि बाइक चोरी की हो सकती है और चोरों ने उसे छुपाने के उद्देश्य से झाड़ियों में फेंक दिया होगा ताकि बाद में मौका देखकर उठा सकें।
स्थानीय लोगों की सजगता से खुला मामला
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह जब लोग डैम के किनारे टहलने निकले, तो झाड़ियों में बाइक दिखाई दी। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
पुलिस कर रही है मालिक की पहचान
फिलहाल टेल्को थाना पुलिस बाइक के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह बाइक हाल में दर्ज किसी चोरी के मामले से जुड़ी तो नहीं है।पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात भी कही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बाइक वहां कैसे पहुंची।
थाना प्रभारी का बयान
टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि,बाइक बिना नंबर प्लेट के झाड़ियों में पाई गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है। इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
