गिरिडीह में दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार: गर्भवती महिलाओं को ‘मातृत्व राशि’ के नाम पर कॉल कर करते थे ठगी, जंगल से धर दबोचा

Spread the love

गिरिडीह: गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना पुलिस की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के आसपास के इलाकों में छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गर्भवती महिलाएं थीं निशाना

गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी बेहद घिनौना तरीका अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये साइबर अपराधी खुद को आंगनबाड़ी का अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबरों पर कॉल करते थे। वे महिलाओं को ‘मातृत्व लाभ राशि’ दिलाने के नाम पर बहकाते थे और उनसे व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि ठगी के पैसों का इस्तेमाल वे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन खरीदारी में करते थे।

जंगल में बैठकर करते थे ठगी

इस गिरफ्तारी की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम स्थित शहरपुरा गांव के आसपास के जंगलों में बैठकर कुछ साइबर अपराधी सक्रिय रूप से ठगी कर रहे हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी साइबर रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित छापेमारी कर दोनों अपराधियों को जंगल से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान

गिरफ्तार किए गए दोनों साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लक्षुआडीह के रहने वाले हैं जो कि शंकर कुमार वर्मा जिसके पास से तीन मोबाइल फोन और धनुषधारी प्रसाद वर्मा जिसके पास से तीन सिम कार्ड ,तीन एटीएम कार्ड ,दो आधार कार्ड , एक पैन कार्ड ,एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड को बरामद किया गया है।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:

छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुनीत गौतम, गुंजन कुमार, रामप्रवेश यादव, संजय मुखियार और पुलिस के जवान शामिल थे।

More From Author

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹42.5 लाख की 8.2 KG अफीम के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, चतरा से हरियाणा जा रहा था जखीरा

घाटशिला उपचुनाव: मतदान दल रवाना, जिला प्रशासन ने की निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.