
घाटशिला ।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत मतदान का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक कुल 69.07% मतदान दर्ज किया गया है। सुबह की अपेक्षा दोपहर तक मतदान में तेज़ी देखने को मिली है। मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
महिलाओं और युवाओं में दिखा मतदान का उत्साह
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की सक्रियता उल्लेखनीय रही।कई बूथों पर मतदाता धूप और गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर डटे रहे। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि शाम तक मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।
शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा मतदान
प्रशासन के मुताबिक अब तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चल रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। साथ ही संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है।सीसीटीवी और वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
5 बजे तक चलेगा मतदान
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हो रही है।कुल 2,56,352 मतदाता इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 1,25,114 पुरुष, 1,31,235 महिलाएं और 372 सर्विस वोटर शामिल हैं।मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
