सरायकेला :झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर ‘रन फॉर झारखंड’ का भव्य आयोजन

Spread the love

सरायकेला।झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सरायकेला में “रन फॉर झारखंड” का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम, सरायकेला से हुआ, जिसे उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत एवं उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दौड़ का समापन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में हुआ, जहां उत्साह और जोश से भरा माहौल देखने को मिला।

छात्र–छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिला सम्मान

समापन अवसर पर 800 मीटर (बालक वर्ग) और 400 मीटर (बालिका वर्ग) की मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पूरे स्टेडियम में “जय झारखंड” और “हमारा गौरव, हमारा राज्य” के नारे गूंजते रहे।

उपायुक्त बोले — “यह अवसर है एकता और प्रगति के संकल्प को सुदृढ़ करने का”

मौके पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस का यह रजत जयंती वर्ष हमारे लिए गौरव, एकता और प्रगति के संकल्प को सुदृढ़ करने का अवसर है।उन्होंने बताया कि 11 से 15 नवम्बर 2025 तक जिले में विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद और जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इन आयोजनों का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एकता और जनसहयोग की भावना को और अधिक सशक्त बनाना है।उपायुक्त ने कहा कि राज्य गठन का मूल उद्देश्य ग्रामीण और जनजातीय समुदायों का सामाजिक–आर्थिक सशक्तिकरण था।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शासन की नीतियों का पालन करते हुए एक समृद्ध और समावेशी झारखंड के निर्माण में सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएँ, कहा — “जनभागीदारी से बनेगा मजबूत झारखंड”

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि झारखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है।इसी क्रम में सरायकेला–खरसावाँ जिले में “रन फॉर झारखंड” का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में सांस्कृतिक संध्या, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक और मुख्य समारोह जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर एक बेहतर झारखंड के निर्माण में योगदान दे।

युवाओं में उमंग, बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी–कर्मी, शिक्षक, विद्यार्थी, खेलप्रेमी नागरिक और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।“रन फॉर झारखंड” ने पूरे जिले में एकता, ऊर्जा और उत्सव का संदेश दिया।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव 2025: दोपहर 3 बजे तक 69.07% मतदान, बूथों पर दिखी मतदाताओं की लंबी कतारें

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ‘डिजिटल विषाक्तता (डोपामाइन) को समझना’ विषय पर विशेष सत्र का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.