चाकुलिया: धूमधाम से शुरू हुआ प्राचीन रंकिणी पूजा महोत्सव, भव्य कलश यात्रा निकाली गई

Spread the love

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के जुगीपाड़ा स्थित प्राचीन रंकिणी मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक रंकिणी पूजा महोत्सव सोमवार को धूमधाम से शुरू हुआ। इस विशेष अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक भक्तिमय माहौल बन गया है।

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

पूजा के पहले दिन, महोत्सव की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा से हुई। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर 51 महिला और कन्याओं ने पक्का घाट तालाब से जल से भरा कलश अपने सिर पर रखकर यात्रा निकाली। कलश यात्रा कमारीगोड़ा के पक्का घाट तालाब से शुरू होकर पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंची और फिर मंदिर में समाप्त हुई। मंदिर में कलश की स्थापना के बाद, पुजारी प्रसन्न पति ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां रंकिणी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

पूजा समिति सदस्यों ने दिया योगदान

इस महोत्सव को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहा। कलश यात्रा और पूजा में समिति के अध्यक्ष समीर नाथ, उपाध्यक्ष मंतोष सीट, सचिव बलराम दास, कोषाध्यक्ष संजीव दास, असित नाथ, प्रकाश नाथ, पवन नाथ, पवित्र दास, गोविंदा गोराई, प्रभु सीट सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।महोत्सव के पहले दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन दशमी पूजा होगी, जिसके बाद दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, खेलकूद प्रतियोगिता और शाम को एक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

More From Author

चक्रधरपुर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन पर की चर्चा

गुवा सेल खदान में हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसने से ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.