
गुवा: गुवा स्थित सेल (SAIL) की खदान में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खदान में कार्यरत ठेका मजदूर अरुण पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जब सफाई के दौरान उनका बायां हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना सुबह लगभग 8 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, अरुण पूर्ति कन्वेयर बेल्ट की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान, अचानक उनका बायां हाथ बेल्ट के नीचे आ गया और उसमें फंस गया। उनके साथी मजदूरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाला और बिना देर किए गुवा सेल अस्पताल पहुंचाया।
राउरकेला रेफर
सेल अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरुण पूर्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद खदान क्षेत्र में मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है।घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने तुरंत अपने यूनियन के पदाधिकारियों को सेल अस्पताल भेजा। यूनियन के हस्तक्षेप और सहयोग से ही घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया जा सका। इस घटना ने खदानों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।