
आदित्यपुर: बुधवार को आदित्यपुर रेलवे यार्ड के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार मालगाड़ी रेलवे यार्ड में खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जा टकराई, जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
बिना इंजन के दौड़ी मालगाड़ी
यह दुर्घटना सुबह 9. 45 के समय हुई, जब शर्मा बस्ती की दिशा से आती हुई एक मालगाड़ी रेलवे यार्ड की बाउंड्री वॉल (दीवार) को तोड़ती हुई अंदर घुस गई और पहले से खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के वक्त तेज रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी में इंजन नहीं लगा था। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना तकनीकी खराबी या ब्रेक फेल होने के कारण हुई होगी, जिससे डिब्बे ढलान पर खुद ही दौड़ पड़े।
बड़ी जनहानि टली
हादसे के दौरान रेलवे यार्ड में कई मजदूर काम कर रहे थे।जोरदार टक्कर और अफरा-तफरी को देखते हुए, सभी मजदूर समय रहते सुरक्षित स्थान पर भागने में सफल रहे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
रेलवे प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। यह पता लगाया जा रहा है कि बिना इंजन के डिब्बे लाइन पर कैसे दौड़ पड़े और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कैसे हुआ.फिलहाल, रेलवे यार्ड में क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और बाधित हुई लाइन को बहाल करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है।
