
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस ने 20-21 अक्टूबर की मध्यरात्रि में हुए दीपक विभार हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है और अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मिली बड़ी सफलता
हेडक्वार्टर-1 डीएसपी भोला प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस मामले में पहले मुख्य आरोपी प्रेम यादव को गिरफ्तार किया गया था।प्रेम यादव से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों — रौशन कुमार और अंगद मुखी को भी दबोच लिया।
घटना का विवरण
20-21 अक्टूबर की रात को दीपक विभार को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी।
क्या हुई बरामदगी ?
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल,एक लोहे का रिवॉल्वर,एक मैगजीन औरजिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, ये हथियार हत्या में प्रयुक्त या उससे जुड़े अपराधों में इस्तेमाल किए गए होने की संभावना है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि मुख्य आरोपी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, और अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश और आपसी रंजिश से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस जांच जारी
जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि यह पूर्व नियोजित हत्या का मामला प्रतीत होता है।पूछताछ के दौरान अन्य संभावित सहयोगियों और हथियार सप्लाई नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर एंगल की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
