
जमशेदपुर। पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की पहल पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी गई।विधायक संजीव सरदार का स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बागबेड़ा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि भूषण, रवि यादव, शशि कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
₹2.37 करोड़ की लागत से बनेगी 4.30 किलोमीटर लंबी सड़क
यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग (आर्या) के तहत ₹2 करोड़ 37 लाख की लागत से बनाई जा रही है।निर्माण कार्य में रोड नंबर 1 से 6 तक के सभी क्रॉस रोड के साथ-साथ रोड नंबर 1 और 4 की मुख्य सड़कों को जोड़ा जाएगा।इस परियोजना के पूरा हो जाने पर कॉलोनीवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
“गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा” — विधायक संजीव सरदार
शुभारंभ अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह सड़क कई वर्षों के इंतजार के बाद बन रही है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ प्राक्कलन राशि और गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो। सड़क टिकाऊ और दीर्घकालिक होनी चाहिए।विधायक ने अपनी टीम को निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कार्य में त्रुटि या लापरवाही दिखे तो वे सीधे उनसे संपर्क करें।
कॉलोनीवासियों से विधायक की अपील
विधायक संजीव सरदार ने कहा यह सड़क बार-बार नहीं बनती। वर्षों के इंतजार के बाद यह अवसर आया है। इसलिए कॉलोनी के सभी निवासी निर्माण कार्य की निगरानी में प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने स्थानीय जनता को भरोसा दिलाया कि बागबेड़ा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता की पहल लाई रंग
गौरतलब है कि सड़क निर्माण का शिलान्यास पूर्व में हो चुका था, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था।पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस पर जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर पहल तेज करने की मांग की थी।उन्होंने कहा विधायक संजीव सरदार के प्रयासों से आखिरकार यह कार्य शुरू हुआ है।बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के हजारों लोगों को अब जर्जर सड़कों की समस्या से राहत मिलेगी।
मौके पर उपस्थित रहे प्रमुख लोग
इस अवसर पर पंसस सुनील गुप्ता, बागबेड़ा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव,ओम प्रकाश, रवि भूषण, रवि यादव, शशि कुमार सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे।
