
घाटशिला। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला अब 14 नवंबर को हो जाएगा।मतगणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी कर दी है।
मतगणना में 20 टेबल, 15 राउंड में होगी वोटों की गिनती
सूत्रों के अनुसार, घाटशिला विधानसभा की कुल 300 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती के लिए 20 टेबलें लगाई गई हैं।करीब 15 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी।मतगणना की शुरुआत सर्विस वोट (पोस्टल बैलेट) से की जाएगी।घाटशिला विधानसभाचुनाव में इस बार 118 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्र में पोस्टल बैलेट गिनती के लिए विशेष डेस्क की व्यवस्था की है।
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना केंद्र और स्ट्रॉन्ग रूम परिसर को तीन स्तर की सुरक्षा घेरा में रखा गया है।पहला स्तर — केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान,दूसरा स्तर — झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के जवान और तीसरा स्तर — स्थानीय थाना पुलिस बल ।संपूर्ण स्ट्रॉन्ग रूम परिसर को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है।राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों के लिए अलग निगरानी क्षेत्र बनाए गए हैं, ताकि वे गिनती प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें।
उम्मीदवारों और समर्थकों में बढ़ा उत्साह
मतगणना केंद्र के बाहर राजनीतिक दलों के कैंप लगने शुरू हो गए हैं, जहां कार्यकर्ता परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने कहा कि हमारी जीत निश्चित है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि विश्वास की जीत है।उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखा जा रहा है।सोरेन खुद भी दिन-रात कार्यकर्ताओं के साथ कैंप में डटे हुए हैं।
प्रशासन सतर्क, मतगणना केंद्र में सख्त निर्देश
जमशेदपुर के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल, कैमरा या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित हैमतगणना स्थल पर केवल अधिकृत कर्मी और एजेंट को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।साथ ही, मतगणना स्थल के बाहर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
