
जमशेदपुर। बाल दिवस के अवसर पर इस वर्ष शहर के बच्चों के लिए एक खास आयोजन होने जा रहा है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में चतुर्थ बाल मेला 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक साकची स्थित बोधी टेंपल मैदान में आयोजित किया जाएगा।यह मेला पूरी तरह से बच्चों, युवाओं और परिवारों को समर्पित होगा, जिसमें शिक्षा, संस्कृति, कला, संस्कार और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
बच्चों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मिलेगा मंच
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है।इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और समाज में सकारात्मक सोच व एकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
आकर्षक कार्यक्रमों की होगी श्रृंखला
बाल मेले में बच्चों और युवाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी —बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम: नृत्य, नाटक, गीत-संगीत, लोककला और समूह प्रस्तुतियाँ,ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता: विभिन्न स्कूलों के छात्रों की भागीदारी,क्विज़, विज्ञान प्रदर्शनी और क्राफ्ट शो: बच्चों की रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन
स्वदेशी उत्पाद और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा
मेले में स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देना है।
मनोरंजन और भोजन का होगा विशेष प्रबंध
बच्चों और परिवारों के लिए मेले में मनोरंजन जोन तैयार किया गया है, जिसमें झूले,बच्चों के खेल,पारंपरिक व्यंजन,फूड स्टॉल और नाश्ते की विविधता शामिल रहेंगे, जिससे यह आयोजन पूरे परिवार के लिए आनंददायक अनुभव बनेगा।
पर्यावरण और स्वच्छता पर विशेष प्रदर्शनी
ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।इसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में स्वच्छता, हरित सोच और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।
स्कूलों की सक्रिय भागीदारी
शहर के प्रमुख स्कूल जैसे केरला पब्लिक स्कूल, डी.बी.एम.एस., लोयोला, हिल टॉप, नारायण मिशन स्कूल आदि के बच्चे इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।सभी स्कूलों को ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं।
विजेताओं को सम्मान और पुरस्कार
मेले के अंतर्गत आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।समापन दिवस 20 नवंबर को एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें किसी विशिष्ट शिक्षाविद या समाजसेवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
