सरायकेला:झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायकेला उप-डाकघर के एक डाक सहायक को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई है।
शिकायत मिलते ही सीबीआई ने दर्ज किया मामला
सीबीआई ने 11 नवंबर 2025 को मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि—आरोपी डाक सहायक ने उससे कामालपुर शाखा डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक, सहायक शाखा डाकपाल के पद पर ज्वाइन करने की अनुमति के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।कामालपुर शाखा डाकघर सरायकेला उप-डाकघर के अंतर्गत आता है।
जाल बिछाकर पकड़ा गया आरोपी
शिकायत की सत्यता की जांच के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया।ऑपरेशन के दौरान आरोपी शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।घटना स्थल से रिश्वत की राशि को भी बरामद किया गया है।
आगे की जांच जारी
सीबीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है।उसके कार्यस्थल और घर की तलाशी ली जा सकती है।यह जांच की जाएगी कि नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
