घाटशिला उपचुनाव : झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन 38,524 मतों से विजयी,20वें और अंतिम चक्र के बाद मिला जनादेश, भाजपा रही काफी पीछे

Spread the love

घाटशिला उपचुनाव:45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने 38,524 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है।अंतिम यानी 20वें चक्र की मतगणना पूरी होने के बाद सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो) को 1,04,794 मत,बाबूलाल सोरेन (भाजपा) को 66,270 मत और रामदास मुर्मू (जेएलकेएम) को 11,542 मत मिले। इस प्रकार झामुमो ने एक बार फिर घाटशिला की अपनी पारंपरिक सीट को सफलतापूर्वक बचा लिया।

दो नेता पुत्रों के बीच था हाई-प्रोफाइल मुकाबला

यह उपचुनाव कई दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा।झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन, दिवंगत विधायक व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं।भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र हैं।इस कारण यह चुनाव दो दिग्गज नेताओं के पुत्रों के बीच एक प्रत्यक्ष मुकाबला माना गया। मतदाताओं ने अंततः झामुमो पर भरोसा जताया और भारी बहुमत से सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाया।

उपचुनाव का कारण : विधायक रामदास सोरेन का निधन

यह उपचुनाव झामुमो विधायक एवं राज्य के मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद कराया गया।दिवंगत नेता के प्रति जनस्नेह और पार्टी के प्रति विश्वास ने इस उपचुनाव में झामुमो को निर्णायक बढ़त दिलाई।

झामुमो में जश्न, भाजपा में निराशा

अंतिम परिणाम आने के बाद झामुमो खेमे में जश्न का माहौल है।वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को अपेक्षा से कम मत मिले और पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव : 19वें चक्र के बाद झामुमो की बड़ी बढ़त,सोमेश चंद्र सोरेन की जीत लगभग तय, भाजपा से 36,989 मतों की लीड

25वें स्थापना दिवस का जश्न: ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा पार्क दुल्हन की तरह सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.