
जमशेदपुर: रविवार की रात साकची के सागर होटल के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। घरेलू काम से निकली खुशी नामक युवती को एक पेट्रोल टैंकर ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साकची सागर होटल के गोलचक्कर के पास युवती अपनी गाड़ी मोड़ रही थी, तभी उसी दिशा से आ रहे एक पेट्रोल टैंकर ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात लगभग 12 बजे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खुशी पुणे की एक कंपनी में काम करती थी और अपने घर आई हुई थी।
टीएमएच प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया आरोप
दर्दनाक मौत के बाद एक और समस्या सामने आई है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीएमएच प्रबंधन उन्हें खुशी का शव नहीं सौंप रहा है। प्रबंधन का कहना है कि पहले पूरा बकाया जमा किया जाए, तभी शव परिजनों को दिया जाएगा।
फरार है पेट्रोल टैंकर
पुलिस अब तक पेट्रोल टैंकर को पकड़ नहीं पाई है। युवती के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर टैंकर का पता लगा लिया है और चालक से बात भी हुई है, लेकिन वह लगातार टालमटोल कर रहा है।