
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में अपने कार्यालय सभागार में एक मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अगस्त माह के अपराधों की समीक्षा और दुर्गा पूजा की तैयारी
बैठक में अगस्त माह में दर्ज हुए अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया और उन अनुसंधानकर्ताओं को ‘सुसेवांक’ से पुरस्कृत किया जिन्होंने पिछले महीने में तीन या उससे अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया था।आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
अफीम की खेती: इसकी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्री-कल्टीवेशन ड्राइव की समीक्षा की गई और इसे और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस प्रशिक्षण: ‘i-GOT’ पोर्टल पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी को 30 सितंबर तक अपना प्रशिक्षण पूरा करने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ‘iRAD/eDAR’ पर घटनाओं की एंट्री दो दिनों के भीतर करने और प्रभावी वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
नशीले पदार्थों पर लगाम: ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया। आदतन अपराधियों के खिलाफ ‘PITNDPS’ और निगरानी प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। अवैध शराब के खिलाफ भी लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया।
आपराधिक मामलों का निपटारा: बलात्कार और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों को 60 दिनों के भीतर निपटाने का निर्देश दिया गया। पुराने मामलों और लंबित वारंटों को भी जल्द से जल्द सुलझाने पर जोर दिया गया।
तकनीक का उपयोग: पुलिस की दृश्यता बढ़ाने के लिए ‘प्रहरी पहल’ को और प्रभावी बनाने के लिए कहा गया। साथ ही, ‘ई-साक्ष्य ऐप’ का उपयोग करके मामलों में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य जुटाने पर भी जोर दिया गया।
साइबर अपराध और अवैध खनन: साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और पासपोर्ट सत्यापन जैसे कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए।