
जमशेदपुर।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में एक भव्य जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शहर के टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को साझा करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करना रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे दोनों विधायक
कार्यक्रम में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरजू राय तथा जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।दोनों विधायकों ने राज्य के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और जनता की भागीदारी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
जिला प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद
जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त,वरीय पुलिस अधीक्षक,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सरकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लाभुकों और उपस्थित नागरिकों को दी गई। इनमें प्रमुख योजनाएँ शामिल थीं—प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन,आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना,किसान सम्मान निधि,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,लक्ष्य उन्मूलन कार्यक्रम,सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ।अधिकारियों ने बताया कि इन सभी योजनाओं का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, सहायता और सुविधा पहुँचाना है।
लाभुकों को बाँटे गए प्रमाण पत्र और योजना से जुड़े दस्तावेज
कार्यशाला का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच लाभों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पात्र लाभुकों को—आवास योजना की स्वीकृति पत्र,आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड,सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृतियाँ,कृषि एवं रोजगार संबंधी दस्तावेज प्रदान किए गए।विधायकों और अधिकारियों ने स्वयं लाभुकों को योजना के प्रमाणपत्र और दस्तावेज सौंपे तथा आश्वस्त किया कि आगे भी सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिले।
विधायकों ने रखे अपने विचार

सरजू राय, विधायक पश्चिम विधानसभा:उन्होंने कहा कि राज्य गठन का उद्देश्य आमजन को उनके अधिकारों और आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना था।उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर तेज़ी और पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए।
मंगल कालिंदी, विधायक जुगसलाई विधानसभा:उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस को “विकास और संकल्प का दिवस” के रूप में मनाने की अपील की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने राज्य की संस्कृति, परंपरा और लोक विरासत को प्रदर्शित करते हुए गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और राज्य स्थापना दिवस का उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
