
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस तत्परता से जुगसलाई इलाके में होने वाली एक अप्रिय और आपराधिक वारदात टल गई है।
कब्रिस्तान के पास से हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस को बताया कि उन्हें रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि जुगसलाई क्षेत्र में एक युवक स्कूटी से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जुगसलाई थाना की टीम ने तुरंत एक छापेमारी दल का गठन किया। देर रात जब टीम गरीब नवाज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची, तो स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखते ही हड़बड़ा कर भागने लगा। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसकी घेराबंदी की और उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
बरामद हथियार और आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद इकबाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी गरीब नवाज कॉलोनी का है । उसके पास से एक देसी कट्टा,05 जिंदा गोलियां, एक स्कूटी,पैंट की जेब और स्कूटी की डिक्की से एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
जेल से छूटकर आया था आरोपी, रंगदारी वसूलने की फिराक में था
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मोहम्मद इकबाल का आपराधिक इतिहास रहा है।आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। जेल में उसकी दोस्ती कुछ अपराधियों के साथ हुई थी। बाहर आने के बाद वह जुगसलाई इलाके में छोटे-मोटे व्यापारियों को हड़का कर पैसा (रंगदारी) वसूलने की फिराक में था, जिसके लिए वह हथियार लेकर घूम रहा था।पुलिस ने मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार गश्त जारी है।
