जमशेदपुर में जिम्स और सिम्स हॉस्पिटल की नई साझेदारी:जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर और आउटरीच क्लिनिक का उद्घाटन

Spread the love

जमशेदपुर। पूर्वी भारत में उन्नत और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिम्स हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल ने रविवार को अपनी नई साझेदारी की घोषणा की। इस अवसर पर शहर में जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर एवं आउटरीच क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया गया।इस केंद्र के माध्यम से अब मरीजों को जिम्स के सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों से स्थानीय स्तर पर ही परामर्श और स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।

आयुष्मान भारत कार्ड के तहत इलाज—मरीजों के लिए बड़ी राहत

जिम्स हॉस्पिटल ने घोषणा की कि यह केंद्र आयुष्मान भारत कार्ड के तहत इलाज प्रदान करेगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से और कम लागत पर मिल सकेंगी।

उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कई गणमान्य अतिथि

उद्घाटन समारोह में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान (मुख्य अतिथि),जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता,सिम्स हॉस्पिटल के प्रोपराइटर रहमत सईद खान,तथा प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन. के. दास
विशेष रूप से मौजूद रहे।

नि:शुल्क मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ कैंप ने आकर्षित किया लोगों का ध्यान

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत एक बड़े मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ कैंप से हुई। कैंप में नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श,स्वास्थ्य जांच,विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेकर लाभ उठाया।

जमशेदपुर में अब सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों की नियमित विज़िट

जिम्स इन्फॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से झारखंड के मरीजों को अब कोलकाता स्थित जिम्स हॉस्पिटल के सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टरों से सीधे संपर्क का लाभ मिलेगा। डॉक्टर समय-समय पर जमशेदपुर में विज़िट करेंगे, जिससे मरीजों को समय पर उपचार, सलाह और बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

“झारखंड के लिए गर्व का विषय”—जिम्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता

जिम्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा—“झारखंड में इस केंद्र की शुरुआत गर्व का विषय है। हमारा उद्देश्य राज्यवासियों को 26 से अधिक सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं तक सीधे और सहज रूप से पहुँच प्रदान करना है।”

जिम्स हॉस्पिटल—कोलकाता का एनएबीएच-मान्यता प्राप्त आधुनिक संस्थान

जिम्स हॉस्पिटल, बजबज (कोलकाता) स्थित एक एनएबीएच-मान्यता प्राप्त मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज है, जहाँ—300+ विशेषज्ञ डॉक्टर,अत्याधुनिक जांच व उपचार सुविधाएँ,सामुदायिक सेवा कार्यक्रम
उपलब्ध हैं।

झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी यह साझेदारी

जिम्स और सिम्स हॉस्पिटल की यह साझेदारी झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगी। इससे जमशेदपुर और आसपास के मरीजों को अपने ही शहर में विश्वस्तरीय बहु-विशेषता चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त होंगी और दूर शहरों में दौड़ लगानी की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी।

More From Author

झरिया में युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका से हड़कंप

टाटा–चाईबासा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल; चालक फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.