
जमशेदपुर। एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार की शाम ऑन्सेंबल वलहल्ला-2025 का समापन एक ऐसी संगीत संध्या के साथ हुआ, जिसे जमशेदपुर लंबे समय तक याद रखेगा। बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका सुनिधि चौहान ने अपने पावर-पैक्ड लाइव परफॉर्मेंस से पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित फेस्ट के 26वें संस्करण की आखिरी रात ऊर्जा, उमंग, रोशनी और संगीत के अद्भुत संगम से भर उठी। एक्सएलआरआई के छात्रों, विभिन्न राज्यों से आए बी-स्कूल प्रतिभागियों और शहर के हजारों लोगों ने इस यादगार शाम का भरपूर आनंद लिया।
धूम मचा गई सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान जैसे ही मंच पर पहुंचीं, दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा। उन्होंने अपने सुपरहिट गाने ‘धूम मचा ले’ से कार्यक्रम की शुरुआत की और देखते ही देखते माहौल रोमांचित हो उठा।इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए—क्रेजी किया रे,हल्का-हल्का सुरूर, सजना जी वारी-वरणी,अल्लाह दुहाई है,बेताबी बेताबी,सात समुंदर पार… जैसे गीतों से माहौल को सराबोर कर दिया।उनकी दमदार आवाज और जबर्दस्त स्टेज एनर्जी ने दर्शकों को देर रात तक थिरकने पर मजबूर कर दिया।कॉन्सर्ट के दौरान कई बार उन्होंने दर्शकों को अपने साथ गाने के लिए प्रेरित किया और पूरा मैदान एक सुर में उनकी धुनों के साथ झूमता रहा।
10 हजार से अधिक दर्शक, व्यवस्थाएँ रहीं दुरुस्त

कार्यक्रम में लगभग 10,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा, प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग और तकनीकी प्रबंधन उत्कृष्ट रहा।लोगों ने बेझिझक और सुरक्षित माहौल में इस संगीतमय शो का आनंद लिया।दर्शकों में एक्सएलआरआई के छात्र,देशभर के बी-स्कूलों से आए प्रतिभागी,जमशेदपुर और आसपास के हजारों संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
60 प्रतियोगिताओं के बाद हुआ शानदार समापन
इससे पहले तीन दिनों तक वलहल्ला-2025 में लगभग 60 प्रतियोगिताओं*का आयोजन हुआ, जिनमें छात्रों ने खेल, संगीत, नृत्य, प्रबंधन और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वलहल्ला अपनी विविधता और प्रतिस्पर्धा के लिए देशभर के बी-स्कूलों में खास पहचान रखता है।
जमशेदपुर के लिए यादगार रात
सुनिधि चौहान का यह लाइव कॉन्सर्ट न केवल एक्सएलआरआई बल्कि पूरे जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गया।दर्शकों की खुशी, संगीत की लय और अद्भुत प्रबंधन ने इस रात को अविस्मरणीय बना दिया।
