
बरही (हजारीबाग):हजारीबाग जिले के बरही में हुए सनसनीखेज ज्वेलरी लूट कांड को पुलिस ने घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की त्वरित और सफल कार्रवाई से न सिर्फ लूटे गए डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं, बल्कि तीन कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस तत्परता से पूरे इलाके में राहत और सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
लूटकांड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बरही बाजार में हुई इस लूट की वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा।इस मामले में संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए ज्वेलरी का एक बड़ा हिस्सा, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है, बरामद कर लिया गया है। अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारभी बरामद किए गए हैं।
कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधी एक अंतर-राज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो क्षेत्र में अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहे हैं। पुलिस अब इन अपराधियों के नेटवर्क और उनके अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से बरही के व्यापारी और स्थानीय नागरिक बेहद खुश हैं और उन्होंने जिला पुलिस की सराहना की है।
