
सरायकेला-खरसावां। सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध वसूली को लेकर बड़ा बवाल हो गया। बालू लदे वाहनों से जबरन पैसे वसूलने के आरोप में JLKM नेता तरुण महतो और उसके समर्थकों ने न सिर्फ वाहन चालकों के साथ मारपीट की, बल्कि विरोध करने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया।
डुमटांड़ मोड़ पर बालू वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत
मंगलवार देर रात डुमटांड़ मोड़ के पास बालू लदे ट्रकों को रोककरजबरन वसूली की जा रही थी।सूचना पर कई वाहन चालक मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो JLKM समर्थक भड़क गए।मारपीट में कई वाहन चालकों को चोटें आईं।
पुलिस के पहुंचते ही बिगड़ा माहौल, टीम पर किया हमला
घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।लेकिन भीड़ उग्र थी और JLKM समर्थक पुलिस टीम से भिड़ गए।हमले के दौरान—आरक्षी नरेश यादव,एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग की चर्चा
सूत्रों के अनुसार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
दो गाड़ियां बरामद—मिले JLKM के झंडे, बैनर व शराब की बोतलें
पुलिस ने बवाल स्थल से दो वाहन जब्त किए हैं, जिनमें—JLKM पार्टी के झंडे,बैनर,शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।
JLKM नेता तरुण महतो हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी तरुण महतो को हिरासत में ले लिया है।फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
ईचागढ़ थाना में सुरक्षा कड़ी—थाना गेट पर ताला, प्रवेश बंद
हमले के बाद ईचागढ़ थाना परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।थाना गेट पर ताला लगा दिया गया।आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।थाने के बाहर तरुण महतो के समर्थक जुटकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैंस्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है।
