जमशेदपुर:उलीडीह थाना से महज 200 मीटर दूर बड़ी चोरी,20 लाख के जेवरात चोरी

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच एक और बड़ा मामला सामने आया है। उलीडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात करीब 20 लाख रुपए मूल्य के जेवरात चुरा लिए। घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी उलीडीह थाना से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में हुई, जिसने स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन दोनों को हैरानी में डाल दिया है।

पारिवारिक कार्यक्रम में गया था पूरा परिवार, लौटते ही टूटा ताला देख सन्न रह गए

पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वे अपने परिवार के साथ आदित्यपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।देर रात जब वे घर लौटे तो देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था।अलमारी में रखे सभी सोने-चांदी के जेवरात गायब थेघटना की सूचना तुरंत उलीडीह थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

एक महीने में कई बड़ी चोरी, पुलिस अभी तक एक भी मामला नहीं सुलझा पाई

जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले एक महीने में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है चोरों के हौसले बुलंद हैं।पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है।अब तक किसी भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो सका है।इन घटनाओं ने इलाके में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ दिख रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।लिखित शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर औपचारिक जांच शुरू की जाएगी।चोरी में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द कार्रवाई का दावा भी किया।फिलहाल पुलिस इस बड़ी वारदात के सुराग जुटाने में लगी है।

More From Author

ईचागढ़ में पुलिस पर हमला: अवैध वसूली रोकने गई टीम पर JLKM नेता व समर्थकों का बवाल,थाना प्रभारी पर हमला; दो पुलिसकर्मी घायल

बोकारो में भीषण अग्निकांड: सिटी सेंटर के स्ट्रीट शाप्स जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.