बोकारो में भीषण अग्निकांड: सिटी सेंटर के स्ट्रीट शाप्स जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान

Spread the love

बोकारो: बोकारो के सिटी सेंटर, सेक्टर 4 स्थित हर्षवर्धन प्लाजा के समीप स्ट्रीट शाप्स (ठेले और गुमटी) में मंगलवार देर शाम भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान आंका जा रहा है, और सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि इन दुकानों पर निर्भर दर्जनों लोगों की जीविका और सपने जलकर राख हो गए हैं।

गैस सिलेंडर या शॉर्ट सर्किट?

आग लगने के कारण को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन इसकी भयावहता ऐसी थी कि इसने कम समय में ही विकराल रूप ले लिया। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की शुरुआत चाउमीन या अन्य खाने-पीने के ठेले के पास रखे किसी गैस सिलेंडर के फटने से हुई। विस्फोट के बाद आग की लपटें तेजी से उठीं और फैल गईं।वहीं, कुछ अन्य लोगों का मानना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटी से अफरा-तफरी का माहौल

आग इतनी तेजी से फैली कि दर्जनों अस्थायी दुकानें और गुमटियां इसकी चपेट में आ गईं।आग की विनाशलीला में दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिन लोगों की जीविका ठेला और गुमटी से चलती थी, उनकी रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। कई लोगों के जीवन भर की कमाई और उनके सपने इस आग में चूर हो गए।सिटी सेंटर जैसे व्यस्त इलाके में आग भड़कने से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटों को देखकर चीख-पुकार मच गई।

अग्निशमन दस्ते ने पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने के काम में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर स्ट्रीट वेंडर्स की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है।

More From Author

जमशेदपुर:उलीडीह थाना से महज 200 मीटर दूर बड़ी चोरी,20 लाख के जेवरात चोरी

कांड्रा :लिव-इन में रह रही महिला ने कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.