जमशेदपुर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अपर उपायुक्त से मिला, जनहित के सात मुद्दे उठाए

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम जनता से जुड़ी सात प्रमुख समस्याओं को सामने रखा और उनके समाधान की मांग की।

विकास कार्यों और सुविधाओं की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अपर उपायुक्त को बताया कि दक्षिण छोटागोविंदपुर पंचायत के तहत सुभाष नगर, खाखड़ीपाड़ा और पहाड़ी नाला में सड़क और नाले का निर्माण अति आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि शुभकांत झा के घर से खाखड़ीपाड़ा पुलिया तक पेवर ब्लॉक से 50 मीटर सड़क का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही, मुसाबनी प्रखंड के चापडी गांव में सिंचाई नाला बनाने की मांग भी रखी, जिससे किसानों को खेती में सुविधा मिल सके।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मुसाबनी क्षेत्र में भूमिहीन और अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग भी की गई।

पानी और बालू की किल्लत का उठाया मुद्दा

बैठक में पानी और बालू की कमी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायतों में जुस्को द्वारा नए पानी के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जुस्को से जल्द से जल्द नए कनेक्शन देने की मांग की।इसके अलावा, मुसाबनी क्षेत्र में बालू की कमी के कारण “अबुआ आवास” और अन्य गरीब लोगों के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस ने मांग की कि बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लोगों को सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराई जाए।

सड़क सुरक्षा और व्यवस्था पर भी जोर

प्रतिनिधिमंडल ने भूइयाडीह क्षेत्र की सड़कों पर बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग से हो रही असुविधा का मुद्दा भी उठाया और इस पर उचित कार्रवाई की मांग की।उन्होंने अपर उपायुक्त का ध्यान चाकुलिया के बिरसा चौक के पास सड़क पर लगे बिजली के पोल की ओर भी दिलाया, जिसके कारण 4 सितंबर 2025 को एक युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने इस पोल को तुरंत हटाने की मांग की।

प्रशासन का मिला आश्वासन

अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और इन समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, शमशेर खान, रेयाज खान, सामंता कुमार, नलिनी सिन्हा, जोगिंदर सिंह राठौर, शमशेर आलम, गोविंदा मुखी, अरुण बारीक, धीरज कुमार, त्रिनाथ, सैयद अख्तर, कौशल प्रधान, संजय घोष, लड्डन खान, कुमार गौरव, सुशील घोष और निखिल कुमार भी मौजूद थे।

More From Author

जादूगोड़ा: टेंट कारोबारी के खाते से 10 हजार से अधिक की ठगी

जमशेदपुर में विश्वकर्मा पूजा पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, अक्षरा सिंह देंगी प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.