
जमशेदपुर:जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (JNAC) की ओर से शनिवार को साकची बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं JNAC के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने किया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे लगे ठेलों को हटाया गया, अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जबरन खाली कराया गया और वाहन मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई।
सड़क किनारे ठेले हटवाए गए, कई जप्त भी किए गए
कार्रवाई के दौरान टीम ने साकची बाजार में सड़क से सटे सभी ठेलों को हटवाया। कई ठेलों को मौके पर ही विभाग ने जप्त कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि इनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अवैध पार्किंग पर सख्ती, टायर की हवा निकाली गई
कई वाहन मालिकों को माइकिंग कर गाड़ियां हटाने को कहा गया। इसके बावजूद जब लोगों ने वाहन नहीं हटाए, तो JNAC टीम ने वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी,अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटवाया,पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी जारी की ।
पार्किंग वाली बिल्डिंग के मालिकों को नोटिस
उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि जिन भवन मालिकों के पास पार्किंग व्यवस्था है, फिर भी वे गाड़ियां सड़क पर पार्क करते हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कार्रवाई
कृष्णा कुमार ने कहा साकची बाजार में रोज जाम की समस्या रहती है, इससे आम जनता के साथ-साथ एम्बुलेंस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए यह सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
JNAC ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
