
जगन्नाथपुर।शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे जैतगढ़–नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर स्थित मानिकपुर तीखी मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नोवामुंडी कॉलेज की बस और एक हाइवा के बीच जोरदार टक्कर होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
भीषण टक्कर में बस चालक सहित कई छात्र घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीखे मोड़ पर अचानक सामने आने के कारण कॉलेज बस और हाइवा में सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस के अगले हिस्से में बड़ा नुकसान हुआ।बस चालक सहित कई छात्र इस दुर्घटना में घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल चंपूआ अस्पताल भेजा। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है।घायलों में कुछ छात्रों को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं, जबकि बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर नोवामुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार और तीखे मोड़ पर नियंत्रण खोने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
